राजस्थान में 25 अक्टूबर से बारिश का अलर्ट, तापमान गिरने से बढ़ेगी सर्दी



जयपुर , 23 अक्टूबर। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 25 अक्टूबर से राज्य में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 25 से 28 अक्टूबर के बीच बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है।




रात के तापमान में आई बड़ी गिरावट, सर्दी बढ़ी



पिछले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम साफ रहा, हालांकि जयपुर, सीकर, अलवर और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग (गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर) के जिलों में हल्की धुंध छाई रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 अक्टूबर को हुई बारिश के बाद बुधवार को आसमान साफ होने से रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.9 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिलानी में भी पारा 4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
आगामी दिनों में पारा और गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी बढ़ेगी। वहीं, बुधवार को राजस्थान के कई शहरों में दिन में भी हल्की ठंडक महसूस की गई। प्रतापगढ़, झुंझुनूं और उदयपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो 32 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा।

