सोमवार, 6 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
=============================
1 अयोध्या में PM मोदी ने रामलला की आरती उतारी; रामपथ पर 1 घंटा 10 मिनट में 2 km का रोड शो।
2 राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी मुश्किल से मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों से हमारा उद्देश्य संविधान को बचाना है जबकि भगवा पार्टी और आरएसएस इसे बदलना चाहते है।
3 PM मोदी की आज 4 रैलियां, पहले ओडिशा के बहरमपुर-नबरंगपुर में जनसभा ; आंध्र प्रदेश की रैलियों में TDP चीफ चंद्रबाबू भी साथ।
4 तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल, महाराष्ट्र में मामा, महाराज और राजा की किस्मत दांव पर; महाराष्ट्र बारामती में ननद-भौजाई मैदान में।
5 पुंछ हमले पर कांग्रेस के पूर्व CM का गंभीर आरोप, चन्नी बोले- हमला BJP का स्टंट, शवों से खेलना इनका काम।
6 पूर्व CM चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को बताया ‘स्टंटबाजी’ तो अनुराग ठाकुर बोले- ‘क्या कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए कराए थे युद्ध।
7 जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में एक साल में 7 हमले हुए, 3 में तरीका एक जैसा; एक्सपर्ट बोले- सेना के मूवमेंट की ड्रोन से निगरानी हो।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 जयशंकर बोले- भारत पर आरोप लगाना कनाडा की मजबूरी, यह वोट बैंक की राजनीति, निज्जर हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी उनका आंतरिक मामला।
9 स्वास्थ्य कारणों से शरद पवार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द, रैली को संबोधित करते हुए अचानक गले में हुई दिक्कत।
10 बीजेपी नेता’बृजभूषण के बेटे को टिकट देकर देश की बेटियों को हराया गया’, कांग्रेस का नारी शक्ति को लेकर पीएम मोदी पर वार।
11 बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, याचिका में मांग- हाईकोर्ट के 25 हजार नियुक्तियां रद्द करने वाले आदेश पर रोक लगाएं।
12 विधायक हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, मतदान के बाद कुचेरा में सभा करने का मामला; सीआईडी सीबी करेगी जांच।
13 शानदार जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कोलकाता, हर्षित-वरुण की फिरकी में उलझे लखनऊ के बल्लेबाज।
14 “अग्निवीरों’ का नया निशान: लोहा, लकड़ी और किराने की दुकान। 15 कर्नाटक: यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना अपहरण मामले में गिरफ़्तार।
16 जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय वायुसेना के क़ाफ़िले पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद, 4 घायल।

pop ronak
kaosa

17 ‘कथाकहन मेरी जिज्ञासा, जरूरत और जिद का परिणाम है’
कथा-लेखन की इस वार्षिक कार्यशाला ने बहुत कम समय में अपनी जगह बना ली है, और इस भ्रान्ति को भी तोड़ दिया है कि लेखकीय प्रतिभा जन्मजात होती है, उसे सिखाया नहीं जा सकता.-मनीषा कुलश्रेष्ठ’
18 लोकतंत्र ही नहीं हमारी मानवीयता में भी लगातार कटौती हो रही है।
19 मैनिफेस्टो पर चिदंबरम बोले-BJP के नेता आंखों का इलाज कराएं:कांग्रेस की सरकार होती तो आज इकोनॉमी 200 लाख करोड़ होती।
20 विशाखापट्टनम में सड़क के लिए घोड़े पर प्रदर्शन:आदिवासी बोले- चुनाव से पहले ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करें, नहीं तो वोटिंग का बहिष्कार करेंगे।
21 दिल्ली शराब नीति घोटाला- के कविता की जमानत याचिका खारिज:कोर्ट बोला- राहत देने का यह सही वक्त नहीं; 15 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं।
22 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन बनाई:वीडियो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी; आरोपी प्रज्वल के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी।
23 जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को अंतरिम जमानत:मनी लॉड्रिंग केस में सितंबर से जेल में, जनवरी में कहा था- जेल में ही मर जाऊंगा।
24 अहमदाबाद के 9 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम, ईमेल से मिली धमकी; जांच जारी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 फारूक अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी:कहा- हम पर उसका एटम बम गिरेगा; राजनाथ सिंह के POK पर दिए बयान पर कमेंट किया।
26 भाजपा आरक्षण छीनने और संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही : राहुल गांधी
27 अश्लील वीडियो मामला: लोकसभा चुनाव के बाद प्रज्वल रेवन्ना के लौटने की उम्मीद।
28 चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन, पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव रवाना।
29 ओडिशा से पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर जुबानी प्रहार, ‘झारखंड में मिला नोटों का पहाड़…’
30 टी20 विश्व कप पर आतंकी हमले का खतरा, ICC और मेजबान देश अलर्ट।
31 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से अपना नामांकन दाखिल किया।
32 मणिपुर में भारी बारिश, ओलावृष्टि के बाद शैक्षणिक संस्थान दो दिन के लिए बंद।
33 BMW सवार दबंगों ने महिला की कार का 2 KM तक किया पीछा, पत्‍थर बरसाए, डरा देगी नोएडा की ये घटना।
34 केवल पांच दिन में 10 करोड़ यूजर्स! आखिर ऐसा क्या करती है यह कंपनी।
35 वैक्‍सीन की बूस्टर डोज ले चुके भी आ रहे चपेट में… कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे केस।
36 प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो तो घर-घर बांट दिए,पीड़ित महिलाओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़।
37 तीन मिनट के लिए सिम ट्रांसफर और 3 घंटे की लोकेशन नहीं… विनय त्यागी के मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझाएगी पुलिस ?
38 नेताजी के आशीर्वाद की चर्चा, शिवपाल की फिसली जुबान का जिक्र…यूं ही नहीं मुलायम को याद कर रहे पीएम मोदी।
39 इस बच्चे ने एक ओवर में 6 छक्के मारे… जब द्रविड़ से श्रीसंत के झूठ ने बदली सैमसन की किस्मत।
40 संविधान को खत्म कर PM मोदी सिर्फ अपना राज चलाना चाहते हैं : राहुल गांधी।
41 पाकिस्तान ने की घोषणा, टी20 विश्व कप जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे एक लाख अमेरिकी डॉलर।
42 स्कूलों में AC का खर्च माता-पिता को देना होगा: दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला।
43 झारखंड हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के खिलाफ हेमंत सोरेन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख।
===========

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *