चोरों का आतंक, गाड़ी से बांधकर उखाड़ ले गए एसबीआई का एटीएम

shreecreates

2 दिन पहले ही 14 लाख कैश डाला था,  खींचकर ले गए बदमाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर , 16 जनवरी। बज्जू थाना इलाके में मुख्य मार्ग पर लगे एक एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। RD 860 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चोर गाड़ी के पीछे बांधकर उखाड़कर ले गए। हैरत की बात है कि मुख्य मार्ग पर स्थित इस एटीएम को उखाड़ते समय स्थानीय लोगों ने नहीं देखा। देर रात हुई चोरी की इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को भांपा और फिर योजना के तहत चोरों ने पहले एटीएम का गेट को क्षतिग्रस्त कर एटीएम को भारी वाहन से बांधकर उखाड़ दिया। वारदात को अंजाम देने में चोरों ने कुछ ही मिनटों का समय लिया और घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद एटीएम में नकदी का आंकलन किया जा रहा है। सुबह एटीएम का गेट टूटा हुआ देखा तो अंदर की ओर झांका। तब पता चला कि अंदर तो एटीएम ही नहीं है। बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एटीएम में शुक्रवार को ही 14 लाख रुपए डाले गए थे। इसमें कुछ राशि दो दिन में निकली है।

pop ronak

गाड़ी के पीछे ATM बांध लिया

बज्जू थाना क्षेत्र में स्थित गांव RD 860 मुख्य मार्ग के नजदीक ही है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। बुधवार देर रात चोर आए और एटीएम को गाड़ी के पीछे बांध लिया। माना जा रहा है कि लोहे की मजबूत चेन से एटीएम को बांधकर गाड़ी को स्टार्ट किया। तेज रफ्तार से खींचने पर एटीएम टूटकर गाड़ी के पीछे लटक गया। जिसे खींचते हुए बदमाश ले गए।

देर रात हुई इस वारदात का गांव में किसी को पता नहीं चला। मुख्य मार्ग पर भी कोई आवाजाही नहीं होने का फायदा चोरों ने उठाया। वारदात को अंजाम देने में चोरों ने कुछ ही मिनटों का समय लिया और घटनास्थल से फरार हो गए।

फुटेज खंगाले जा रहे

घटना के बाद एटीएम में नकदी का आकलन किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई हो सकती है।

थानाधिकारी आलोक ने बताया कि दो दिन पहले एटीएम में 14 लाख रुपए डाले गए थे। जिसके बाद कुछ रुपए निकल सकते हैं। बैंक अपने रिकार्ड को देखकर पता कर रहा है कि अब कितने रुपए के साथ एटीएम ले गए। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं, जिसके आधार पर पड़ताल हो रही है। नेशनल हाईवे और अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *