कौन यह IAS जिसके मां बनने पर 3 राज्यों में मन रहीं खुशियां

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

हिसार/जयपुर , 25 फ़रवरी। हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 25 फरवरी 2025 को उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिससे बिश्नोई परिवार में जश्न का माहौल है। परी बिश्नोई और उनके पति भव्य बिश्नोई के लिए यह पल बेहद खास है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं IAS परी बिश्नोई

pop ronak
kaosa

परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं, जबकि उनके ससुराल का नाता हरियाणा की राजनीति से गहराई से जुड़ा है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते हैं। उनकी शादी 22 दिसंबर 2023 को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। हाल में उन्होंने शादी की पहली सालगिरह मनाई थी और अब दो महीने बाद ही वे माता-पिता बन गए हैं। दोनों के परिवार में जश्न का माहौल है।

IAS के दादा ससुर तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके

बिश्नोई परिवार हरियाणा की राजनीति में बड़ा नाम रहा है। चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य में सबसे अधिक समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके हैं, जबकि दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। भव्य बिश्नोई भी अपने परिवार की पारंपरिक सीट आदमपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सिक्किम की राजधानी गंगटोक शुरू किया IAS का सफर

आईएएस परी बिश्नोई ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत सिक्किम की राजधानी गंगटोक में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना कैडर हरियाणा बदलवा लिया। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया था। अब वे एक नई भूमिका में कदम रखते हुए मातृत्व का आनंद ले रही हैं।

राजस्थान, हरियाणा के अलावा यहां से मिल रहीं बधाइयां

परिवार के करीबी और नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया और परी-भव्य को बधाई दी। उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि आईएएस परी बिश्नोई के बच्चे की खुशियां राजस्थान, हरियाणा और असम के लोग मना रहे हैं। बिश्नोई परिवार के इस नए सदस्य का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है, और यह खबर पूरे हरियाणा और राजस्थान में चर्चा का विषय बन गई है।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *