भारतीय मजदूर संघ जुलाई में करेगा मेरा घर बीएमएस घर कार्यक्रम

shreecreates

बीकानेर , 1 जून। भारतीय मजदूर संघ जिला बीकानेर कार्यसमिति बैठक आज जिला शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की जानकारी देते हुए जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रेखा पंडित ने की मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व प्रथम श्रमिक गीत कर भारत माता भगवान विश्वकर्मा और दत्तोपंत ठेंगड़ी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। गौरीशंकर व्यास द्वारा बीएमएस 70 के दौरान हुवे कार्यक्रमों की समीक्षा रिपोर्ट लेते हुवे असंगठित क्षेत्र में कुल 5 नई यूनियन का पंजीयन का लक्ष्य पूरा करने हेतु कहा गया तथा भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के तहत चल रहें BMS 70 समापन कार्यक्रम में 24/07/2025 को बीकानेर ज़िले में 500 कार्यकर्ता की भव्य रैली का आयोजन रखा गया एवं रैली से पूर्व बीकानेर के सभी सर्किल पर BMS का झंडा लगाने की योजन बनाई गई साथ ही बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 6 उत्सव को प्रत्येक इकाई को पूरे उत्साह से सम्पन्न करना चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आगामी 17 सितम्बर 2025 विश्वकर्मा जयन्ति पर सभी तहसीलों में रैली का आयोजन करने की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही जुलाई में मेरा घर बीएमएस घर कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई स्थापना दिवस पर बीकानेर में सभी कार्यकर्ताओं के यहां भारतीय मजदूर संघ का झंडा लगे की योजना बनाई गई ।

pop ronak

प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने बताया कि 45 वर्ष तक के युवाओ का अभ्यास वर्ग 30 व 31 अगस्त 2025 को हनुमानगढ़ और एवं 2 दिवसीय महिला अभ्यास वर्ग सितंबर माह में खाटूश्याम जी में 19 दिसंबर 2025 को जयपुर में लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं की रैली के कार्यक्रम कि जानकारी दी गई। बैठक में जिला कार्यसमिति सहित यूनिट के अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उपस्थित रहे। अंत में जिला अध्यक्ष रेखा पंडित ने सर्व शिक्षा अभियान से ज्ञानेन्द्र सिंह सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *