राजस्थान में एक साथ 62 IAS अफसर का तबादला कई जिले के कलेक्टर भी बदले

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

अखिल अरोड़ा को वित्त और आनंद कुमार को गृह विभाग से हटाया

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Rajasthan IAS transferred :जयपुर , 23 जून। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने रविवार रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव करते हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही 21 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह फेरबदल राज्य में प्रशासनिक सुचारुता, कार्यकुशलता और विभागीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

pop ronak
kaosa

जानिए किस IAS कहां किया तबादला
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कई ऐसे अफसरों को हटाया गया है जो वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए थे। इनमें सबसे बड़ा नाम आनंद कुमार का है, जो लंबे समय से गृह विभाग की कमान संभाल रहे थे। अब उन्हें एसीएस फॉरेस्ट का जिम्मा दिया गया है। वहीं, वित्त विभाग में पांच साल तक सेवाएं देने वाले आईएएस अखिल अरोड़ा को जलदाय विभाग में एसीएस बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की कमान मिली है, जबकि अपर्णा अरोड़ा अब सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की एसीएस होंगी।

भरतपुर संभाग की जिम्मेदारी अब डॉ. टीना सोनी के हाथ
नए संभागीय आयुक्तों की सूची भी चौंकाने वाली रही: भरतपुर संभाग की जिम्मेदारी अब डॉ. टीना सोनी को सौंपी गई है। बीकानेर संभाग में विश्राम मीणा को नई जिम्मेदारी मिली है। अजमेर संभाग के आयुक्त के रूप में शक्ति सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया है, जबकि उदयपुर में टीएडी विभाग के आयुक्त बने हैं कन्हैया लाल स्वामी।

हनुमानगढ़ से लेकर राजसमंद का कौन होगा नया कलेक्टर
कई जिलों में नए कलेक्टरों की तैनाती हुई है: सवाई माधोपुर में काना राम, टोंक में कल्पना अग्रवाल, भरतपुर में कमर उल जमान चौधरी, कोटा में पीयूष समरिया, कोटपूतली-बहरोड़ में प्रियंका गोस्वामी, हनुमानगढ़ में डॉ. खुशाल यादव, राजसमंद में अरुण कुमार हसीजा, ब्यावर में कमल राम मीणा, फलौदी में श्वेता और डीडवाना-कुचामन में महेंद्र खड़गावत को कलेक्टर बनाया गया है।

अमिताभ शर्मा अब ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव
राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, देवाशीष पृष्टि को शहरी विकास एवं आवास विभाग (UDH) की जिम्मेदारी दी गई है। यह तबादला सूची न केवल प्रशासनिक सक्रियता का संकेत देती है, बल्कि आने वाले समय में सरकार की कार्यशैली और नीतिगत दिशा का भी संकेत देती है।

यहां देखें किसे कहां लगाया

आइएएस अधिकारी- नई जिम्मेदारी
सुबोध अग्रवाल- अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम
अखिल अरोड़ा- एसीएस, पीएचईडी
अर्पणा अरोड़ा- एसीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
संदीप वर्मा- एसीएस, कौशल एवं उद्यमिता एवं रोजगार
कुलदीप रांका- एसीएस, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
आनंद कुमार- एसीएस, वन, पर्यावरण
भास्कर ए. सांवत – एसीएस, गृह, रक्षा, जेल
कुंजीलाल मीणा- एसीएस, जनजाति क्षेत्रीय विकास
अजिताभ शर्मा- प्रमुख सचिव, उर्जा विभाग
आलोक गुप्ता- प्रमुख सचिव, उद्योग सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई)
राजेश कुमार यादव- प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य व संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र
वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव, आबकारी व कराधान
सुबीर कुमार- प्रमुख सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा
भवानीसिंह देथा- प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति
डॉ. देवाशीष पृष्टि – प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन
रवि जैन- सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
डॉ. रवि कुमार सुरपुर- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
डॉ. आरूषी अजेय मलिक- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
नेहा गिरी- स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह
ओमप्रकाश बुनकर- विशिष्ट सचिव, गृह विभाग
कन्हैयालाल स्वामी- आयुक्त टीएडी, उदयपुर
हरिमोहन मीणा- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रा. कॉ. लि.
रुक्मिणी रियार- आयुक्त, पर्यटन विभाग
हरजीलाल अटल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स
नथमल डिडेल- संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर)
रामअवतार मीणा-निदेशक विभागीय जांच
पुखराज सेन-एमडी आरएमएससीएल
शुभम चौधरी-संयुक्त सचिव वित्त व्यय-।।।
डॉ भारती दीक्षित-संयुक्त सचिव वित्त व्यय-।
सुरेश कुमार ओला-आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो
आशीष मोदी-निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
बाल मुकुंद आसावा-संयुक्त सचिव-सार्वजनिक निर्माण विभाग
बचनेश कुमार अग्रवाल-एमडी हथकरघा निगम
वासुदेव मालावात-निदेशक आइसीडीएस व पंचायतीराज
शरद मेहरा-आइजी-पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग
डॉ अमित यादव-एमडी नेशनल हेल्थ मिशन
डॉ रविन्द्र गोस्वामी-संयुक्त सचिव-जलदाय विभाग, जल जीवन मिशन
डॉ गौरव स्वामी-आयुक्त ग्रेटर निगम,जयपुर
डॉ सौम्या झा-निदेशक आइईसी चिकित्सा विभाग
अभिषेक खन्ना-आयुक्त नगर निगम जोधपुर
रामप्रकाश-सीइओ जिला परिषद अजमेर
डॉ निधि पटेल-आयुक्त हैरिटेज निगम जयपुर
कनिष्क कटारिया-आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण
रिषभ मंडल-आयुक्त कौशल रोजगार व उद्यमिता
डॉ धीरज कुमार सिंह-संयुक्त सचिव कार्मिक क-1
जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर-निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी
आशीष कुमार मिश्रा-सीइओ जिला परिषद जोधपुर
संभागीय आयुक्त बदले
डॉ. टीना सोनी- संभागीय आयुक्त, भरतपुर
विश्राम मीणा- संभागीय आयुक्त, बीकानेर
शक्तिसिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त, अजमेर
ये कलक्टर बदले
कमर उल जमान चौधरी-कलक्टर भरतपुर
कानाराम-कलक्टर सवाई माधोपुर
कल्पना अग्रवाल-कलक्टर टोंक
पीयूष सामरिया-कलक्टर कोटा
प्रियंका गोस्वमी-कलक्टर-कोटपूतली-बहरोड़
डॉ खुशाल यादव-कलक्टर-हनुमानगढ़
अरुण कुमार हसीजा-कलक्टर-राजसमंद
कमल राम मीणा-कलक्टर ब्यावर
स्वेता चौहान-कलक्टर फलौदी
महेन्द्र खड़गावत-कलक्टर-डीडवाना-कुचामन

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *