डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म और करणी माता मंदिर विकास पर जोर

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर में बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तेज

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 4 अगस्त, 2025: अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें और अद्यतन जानकारी के साथ ही बैठक में आएं, क्योंकि राज्य सरकार इन घोषणाओं को लेकर प्रतिबद्ध है।    डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म को मिली गति
पर्यटन विभाग की बजट घोषणाओं पर उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि जिले में डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तीन फर्मों को सूचीबद्ध किया गया है। ये फर्म अगस्त के पहले सप्ताह में बीकानेर आकर रायसर, गेमनापीर, बजरंग धोरा, कतरियासर और लाडेरां जैसे स्थानों पर फिजीबिलिटी जांच करेंगी और पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मोड पर अपना कार्य शुरू करेंगी।

pop ronak
kaosa

करणी माता मंदिर सहित अन्य पर्यटन परियोजनाओं का विकास

राठौड़ ने यह भी बताया कि प्रसाद योजना के तहत देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से 1 जून को कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, बीकानेर में नाइट टूरिज्म के लिए 9.50 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के अंतर्गत 1.70 करोड़ रुपये से हनुमान मंदिर, 1.62 करोड़ रुपये से मुरली मनोहर मंदिर, 1.98 करोड़ रुपये से श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर और 63 लाख रुपये से शीतला माता मंदिर के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। सूरसागर झील के सौंदर्यीकरण के लिए 6.20 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग मुख्यालय को भेजा गया है, जबकि कपिल सरोवर के सौंदर्यीकरण हेतु 18 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

विविध क्षेत्रों में विकास कार्य
एडीएम प्रशासन कुमावत ने बैठक में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी अपडेट लिया और संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इनमें शामिल हैं-जिला मुख्यालय पर एग्री क्लिनिक की स्थापना।अभिलेखागार में पब्लिक गैलरी और राजकीय म्यूजियम का उन्नयन।गवरी देवी कला केंद्र की स्थापना।कतरियासर में जसनाथ जी का पैनोरमा। राज्य अभिलेखागार में हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट का चरणबद्ध डिजिटलाइजेशन। मिलिट्स उत्पाद आउटलेट और अटल इनोवेशन स्टूडियो। आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना। मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का अपग्रेडेशन। कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र। जिला स्तर पर फॉरेन लैंग्वेज कम्युनिकेशन स्किल स्कीम के तहत फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी, इटालियन, रशियन भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करना।महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन-इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करना।इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित करना।शॉर्दूल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग व तीरंदाजी की सुविधाएं।साइंस सेंटर में इनोवेशन हब्स की स्थापना और डिजिटल प्लानेटेरियम।सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्किलिंग एंड करियर काउंसलिंग की स्थापना।युवा साथी केंद्र की स्थापना।दिव्यांगों के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना।बैठक में एडीएम सिटी रमेश देव सहित संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *