200 धमाकों से दहला जयपुर: एलपीजी ट्रक और केमिकल टैंकर की भीषण टक्कर

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार देर रात एक बड़ा और भयानक हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास, एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे एक केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में तुरंत आग लग गई, जिसके बाद का मंजर रूह कंपा देने वाला था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

200 सिलेंडरों में हुए लगातार धमाके
विनाशकारी दृश्य: टक्कर होते ही, गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। 200 से अधिक सिलेंडरों में लगातार धमाके होते रहे।
दहशत का माहौल: धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि वह 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे शहर से लेकर गाँवों तक लोग दहशत में आ गए। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों के साथ सिलेंडर गुब्बारों की तरह हवा में उछल रहे थे, और कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे।

pop ronak
kaosa

क्षति: इस भयानक हादसे में टैंकर के केबिन में फंसा एक युवक जिंदा जल गया, जबकि तीन से चार अन्य लोग झुलस गए। टैंकर का एक अन्य सवार बाहर निकलने में सफल रहा।

हाईवे पर लंबा जाम और बचाव कार्य
हादसे के बाद आग की भयानक लपटें उठने लगीं। इस डरावनी घटना के कारण हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हाईवे का ट्रैफिक रोक दिया और मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मृत व्यक्ति की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *