रोजगार एवं कॅरियर शिविर का आयोजन

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर , 7 मार्च। शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विधायक सेवा केन्द्र, बीकानेर पश्चिम के निर्देषन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 07 मार्च, 2024 को रोजगार एवं कॅरियर शिविर का आयोजन स्थानीय एम.एम. ग्राउंड में किया गया जिसमें लगभग 2500 बेरोजगार आशार्थियों एवं 19 निजी क्षेत्र की कम्पनियों तथा 10 सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा भाग लिया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिविर के उद्घाटन समारोह के अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र कुमार, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, उद्योगपति सुभाष मित्तल और एसबीआई के उप महाप्रबंधक विजय कुमार थे। अतिथियों ने फीता खोलकर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न स्टाॅल्स का अवलोकन किया और निजी तथा सरकारी क्षेत्र के नियोक्ताओं से जानकारी ली।

pop ronak
kaosa

रोजगार विभाग के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल तथा कनिष्ठ रोजगार अधिकारी चैधरी दिनेष कुमार ने षिविर के उद्धेष्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनका स्वप्न है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी इनमें एक ध्येय है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। भविष्य में भी ऐसे अनेक नवाचार किए जाएंगे।

बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि रोजगार मेला शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। विभिन्न नियोजकों को बेहतर मानव संसाधन और युवाओं को रोजगार मिलने से दोहरा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे ऐसे अवसरों का लाभ लें। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की बेटियां भी ऐसे आयोजनों में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि एनयूएलएम के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभ उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजकों महेश सप्लायर प्रा.लि. द्वारा 18, केएसआर केपिटल सर्विसेज द्वारा 05, कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा 25, यशस्वी एकेडमी फाॅर स्किल द्वारा 08, सेरेमिक्स ग्रानीटो लि. द्वारा 07, जाॅमेटो द्वारा 13, श्री राजाराम एग्रोफूड प्रा. लि. द्वारा 05, न्यू आॅपोच्र्युनिटी द्वारा 07, आईवेबवाईजन प्रा. लि. द्वारा 18, ए यू स्माॅल फाईनेंस बैंक द्वारा 13, हैल्थ सर्विसेज द्वारा 44, एल एण्ड टी द्वारा 21, केलीबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज द्वारा 15, मोदी डेयरी द्वारा 14, एचडीएफसी द्वारा 15, आईसीआईसीआई द्वारा 07, बीकानेर मोटर्स द्वारा 33, रिलायंस जियो इन्फोकोम द्वारा 15 तथा जना स्माल फाईनेंस बैंक द्वारा 10 बेरोजगारों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया।

इसमें सर्वाधिक 3.84 लाख के वार्षिक पैकेज पर मोदी डेयरी में नवरतन कलवाणी को अकाउंट एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित किया गया। जय भीम संस्था के माध्यम से 5 महिलाओं को वर्क एट होम के ऑफर लेटर दिए गए। प्राथमिक चयन के अलावा शिविर में कुल 32 आषार्थियों को ऑफर लेटर मिले जिसमें से 15 आशार्थियों को विधायक जेठानंद व्यास द्वारा शिविर स्थल पर ही ऑफर लेटर दिये गये। शिविर में 203 व्यक्तियों का कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।

एसबीआई बैंक द्वारा 119 समस्याओं का समाधान किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एक महिला दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट की गई। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया तथा बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया। कॅरियर काउंसलिंग काॅर्नर में डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली, नगेन्द्र किराडू और हसन अली ने मार्गदर्शन दिया। इस तरह षिविर में लगभग 675 प्रार्थी लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेषक अनुराधा सक्सेना, अनुजा निगम प्रभारी कविता स्वामी, लीड बैंक मैनेजर वाईएन व्यास, आरसेटी प्रभारी दिनेश जैन के अतिरिक्त आयोजन से जुड़े जेपी व्यास, राजकुमार किराडू, कर्मचारी नेता महेश व्यास, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, पार्षद अरविंद आचार्य, नितिन हर्ष, किशन चैधरी, गोपाल आचार्य, कुलदीप यादव, राम कुमार व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे। विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा शिविर में आये सभी नियोजकों तथा विभागों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । कार्यक्रम का संचालन राजा सांखी और हसन अली ने किया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *