आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आज से प्रेक्षा ध्यान शिविर प्रारम्भ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • प्रेक्षाध्यान शिविर, व्याख्यानमाला, प्रबुद्धजन सम्मेलन, अभिव्यक्ति प्रतियोगिता, तुलसी आइडल, जप अनुष्ठान सहित भक्ति संगीत संध्या के आध्यात्मिक कार्यक्रमों की रहेगी बहार

बीकानेर , 18 जून । आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, गंगाशहर द्वारा सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका प्रारम्भ मंगलवार को तीन दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर के साथ हुआ। यह शिविर 20 जून तक चलेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री दीपक आंचलिया ने बताया कि सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 18 जून को आशीर्वाद भवन में त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर के साथ हुई। शिविर में विभिन्न राज्यों और जिलों से 114 महिलाएं, पुरुष एवं युवक-युवतियां भाग ले रही है। शिविर में प्रेक्षाध्यान का प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली और जयपुर से पधारे प्रशिक्षक एवं लाडनूं जैन विश्व भारती से पधारी समणी डॉ. मंजू प्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने ध्यान की बारिकियों से सभी को अवगत कराया।

pop ronak
kaosa

कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ममता रांका ने बताया कि यह सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री श्रेयांसकुमारजी एवं सुशिष्या शासन श्री साध्वी संयमश्रीजी, शशिरेखाजी, मंजूप्रभाजी एवं साध्वी ललितकला जी, चरितार्थप्रभा जी एवं प्रांजलप्रभाजी के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जून को साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी एवं साध्वी प्राजंल प्रभा जी शांति निकेतन सेवा केन्द्र में आचार्य तुलसी के अवदानों पर व्याख्यान माला दैनिक प्रवचन में प्रात: 8. 45 बजे से आयोजित होगी। इसी प्रकार 22 जून को सांय 5 बजे आशीर्वाद भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन साध्वी श्री चरितार्थप्रभा जी (पूर्व उप कुलपति जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय) के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
तुलसी मेरी दृष्टि में (अभिव्यक्ति प्रतियोगिता) का निर्णायक राउंड आशीर्वाद भवन में रात्रि 7 बजे और तुलसी आइडल-2024 का निर्णायक राउंड ठीक उसके बाद आशीर्वाद भवन में संपन्न होगा।

जप अनुष्ठान का कार्यक्रम 24 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक एवं तत्पश्चात सुबह 9 बजे श्रद्धार्पण समारोह आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनिवृंद व साध्वीवृंद के सानिध्य में नैतिकता के शक्ति पीठ पर आयोजित होगा। इसी दिन शाम 7. 30 बजे भक्ति संध्या के साथ सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। जिसमें सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा गुरुदेव तुलसी को समर्पित भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। नैतिकता के शक्तिपीठ पर आयोजित होने वाले भक्ति संध्या में मुख्य गायक कलाकार ऋषि दुग्गड़, डाकलिया बंधु, सुश्री अभिलाषा बांठिया, सुश्री हेमलता लालाणी, पिन्टु स्वामी, राजेन्द्र बोथरा, सुश्री कोमल पुगलिया एवं अन्य ख्यातिप्राप्त गायक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुती देकर आचार्य श्री तुलसी को भावान्जलि प्रदान करेंगे।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *