सोमवार, 24 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन बदी एकादशी
==========================
1 बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन मिलेगा… कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास में बोले PM मोदी।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।”
3 आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।-पीएम मोदी
4 भोपाल में आज से दो दिन की इन्वेस्टर्स समिट, पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, कुछ उद्योगपतियों से चर्चा संभव; ईवी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पर फोकस।
5 पीएम आज किसानों के खातों में जमा करेंगे 22700 करोड़ रुपये, नौ करोड़ 80 लाख किसान होंगे लाभान्वित।
6 जाति- पंथ और भाषा से ऊपर उठकर समाज में सद्भाव बढ़ाने की ज़रूरत’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अपील।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 भारत का बार-बार अपमान कर रहे ट्रंप, चुप क्यों हैं PM मोदी-जयशंकर? USAID मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल।
8 दिल्ली विधानसभा सत्र आज से, विधायक शपथ लेंगे,CM रेखा गुप्ता बोलीं- CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी, इसी में शराब घोटाले का जिक्र।
9 तमिलनाडु में रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम मिटाया, CM स्टालिन बोले- केंद्र ₹10 हजार करोड़ दे तब भी न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू नहीं करेंगे।
10 विराट कोहली ने वनडे में पूरे किए 14000 रन, सबसे तेजी से हासिल की उपलब्धि; सचिन को पीछे छोड़ा।
11 कोहली की आंधी में पाकिस्तान का सफाया: भारत की जीत के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल।
12 अमेरिका से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर आया विमान, इस बार दिल्ली में हुई लैंडिंग।
13 पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बातचीत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा की उपलब्धियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।

pop ronak

14 मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अगले महीने 8 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ है। यह हमारी नारी-शक्ति को नमन करने का एक विशेष अवसर होता है। देवी माहात्म्य में कहा गया है – विद्या : समस्ता: तव देवि भेदाः स्त्रीय: समस्ताः सकला जगत्सु। अर्थात सभी विद्याएं, देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं और जगत की समस्त नारी शक्ति में भी उनका ही प्रतिरूप है।
15 पीएम मोदी ने कहा- इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स उनको देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। वे आठ मार्च को अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।
16 नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आने वाले कुछ ही दिनों में हम ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में दिलचस्पी और जुनून होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक विचार है, जिसे आप ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ रह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें। आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं।
17 मोदी ने कहा, इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और हर तरफ क्रिकेट का माहौल है। क्रिकेट में सेंचुरी का रोमांच क्या होता है, ये तो हम सब भली-भांति जानते हैं। लेकिन आज मैं, आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने स्पेस में जो शानदार सेंचुरी बनाई है उसकी बात करने वालां हूं। पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।
18 पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब’, कांग्रेस ने उठाया सवाल ?
19 USAID को लेकर मिली जानकारी चिंताजनक; जयशंकर बोले- सच्चाई जल्द सामने आएगी।
20 कर्नाटक सरकार के रुख स्पष्ट करने तक बहाल नहीं होंगी MSRTC सेवाएं, मंत्री सरनाईक का फैसला।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 मेरे पास विकल्प मौजूद हैं; कांग्रेस से बिगड़ते रिश्ते के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान।
22 तेलंगाना टनल हादसा- 8 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, NDRF बोला- अंदर आवाज लगाई, रिस्पॉन्स नहीं मिला, पानी-कीचड़ निकालने हेवी पंप मंगाया।
23 किसानों के दिल्ली कूच पर फैसला आज, केंद्र के साथ छठी मीटिंग में भी कोई हल नहीं निकला; MSP की गारंटी पर अड़े रहे किसान।
24 राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का धरना तीसरे दिन भी जारी, सदन में भारत-पाक का मैच देखेंगे विधायक।
25 निफ्टी-50 में जोमैटो-जियो फाइनेंशियल की एंट्री होगी, BPCL-ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को इंडेक्स से किया जाएगा बाहर, यह बदलाव 28 मार्च से प्रभावी होंगे।
26 सावधान! फिर बदलेगा मौसम, जम्मू से लेकर यूपी तक होगी बारिश; आईएमडी का अलर्ट।
27 कोहली ने लूटी महफिल, मगर रोहित ने 6 खिलाड़ियों की तारीफ में भी पढ़े कसीदे।

28 फ्रेडरिक मर्ज के हाथों होगी जर्मनी की सत्ता? चांसलर बनने की राह लगभग पक्की।
29 पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आ रही हैं, पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने लिए मजे।
30 झारखंड के खूंटी में शादी से लौट रही 5 बच्चियों का किडनैप, तीन के साथ गैंगरेप।
31 काश पटेल आते ही ले बैठे एलन मस्क से पंगा! FBI वालों को दे दिए निर्देश।
32  विराट कोहली के शतक ने काटा बवाल… रिकी पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे, फिर भी लिस्ट में तीसरे नंबर पर।
33 बिहार के मसौढ़ी में हाइवा-ऑटो टक्कर, 7 की मौत, 2 घायल
34 बद्रीनाथ में सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू, जानिए कब खुलेंगे धाम के कपाट?

35 पहले शिवराज सिंह चौहान, अब सुनील जाखड़… दोनों को विमान में मिली टूटी हुई सीट, ट्वीट कर डीजीसीए से की शिकायत।
36 बीजेपी शासित राज्यों में फुल स्पीड में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड, दिल्ली में जल्द शुरू होगी प्रक्रिया।
37 हालेलुइया’ वालो वेटिकन जाकर पोप पर चमत्कार दिखाओ… राजा भैया का आदिवासियों के अवैध धर्मांतरण पर हमला।
38 दिल्ली एयरपोर्ट पर लगेज की चेकिंग में मिले जिंदा सांप, मकड़ी और छिपकली, कस्टम अधिकारी भी हैरान।
39 उत्तराखंड में BJP मंत्री ने ऐसा क्या बोला कि सड़कों पर उतर गई जनता? प्रेमचंद अग्रवाल पर भड़का गुस्सा।
40 मौसम: तीन महीने पड़ेगी अधिक गर्मी, सूखा-लू जैसी घटनाएं बढ़ेंगी; विश्व मौसम संगठन के मुताबिक- फसलों पर होगा असर।
41 KBC के सबसे पहले करोड़पति 27 की उम्र में बने थे , अब 52 की उम्र में हैं कंपनी के CEO
42 एलियंस के ग्रह पर क्या सीन है? वैज्ञानिकों ने पहली बार ढूंढी दिलचस्प चीज।
43 मोदी ने किया ऐसा काम, पड़ोसी देश को लगी मिर्ची; अब Elon Musk से बोला- यहां भी आओ…
44 ट्रंप ने रेडियो होस्ट को बनाया FBI का डिप्टी डायरेक्टर, कहा- जल्द वापस लौटेगा कानून।
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *